रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत में पूर्व मंत्री कमलेश सिंह के पुत्र सूर्य सोनल सिंह व दामाद नरेंद्र मोहन सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई।
इस दौरान ईडी की ओर से बहस पूरी कर ली गई। अब प्रार्थी की ओर से मंगलवार को ईडी के बहस का जवाब दिया जाएगा। इसके बाद अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 21 जुलाई
की तिथि निर्धारित की है।
इसे भी पढ़ेंः तबलीगी जमात के 17 विदेशियों को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत
सुनवाई के दौरान ईडी के अधिवक्ता एके दास ने अदालत को बताया कि पूर्व मंत्री कमलेश सिंह के पुत्र सूर्य सोनल सिंह व दमाद नरेंद्र मोहन सिंह पर आरोप है कि इन्होंने कमलेश सिंह के
मंत्री रहने के दौरान इनके करीब एक करोड़ रुपये का मनी लाउंड्रिंग किया है। फिलहाल इस मामले की जांच ईडी कर रही है।