रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर, जस्टिस एके गुप्ता और जस्टिस दीपक रोशन ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई। 26 रिटायर और वर्तमान जजों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है।
मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट के कई और जज कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि हाई कोर्ट के कई अधिवक्ता भी कोरोना का टीका लेंगे।
इसे भी पढ़ेंः 12 साल पुराने मामले में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत
एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि संघ ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए हाई कोर्ट और सरकारी एजेंसियों के संपर्क में है।
इसके लिए एसोसिएशन की ओर से एक नोटिस जारी किया है कि वैसे सभी 60 साल से उपर के अधिवक्ता अपना आधार कार्ड भेजें, जिन्हें कोरोना काी वैक्सीन लगवानी है।