Special mediation campaign : झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पहल पर एवं न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की दिशा निर्देश पर रांची के मध्यस्थता केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान के चौथे दिन गुरुवार को मध्यस्थतों ने 41 मामलों को सुलझाने में सफल रहे। हालांकि विभिन्न न्यायालयों से कुल 47 मामले स्थानांतरित होकर मध्यस्थता केंद्र पहुंचा था। छह मामलों में अंतिम स्तर की बातचीत शेष है। विशेष अभियान का समापन शुक्रवार को हो रहा है।
अभियान का पांचवां और अंतिम दिन शुक्रवार को है। डालसा के प्रभारी सचिव राकेश रंजन ने बताया कि वादकारी विशेष अभियान में मध्यस्थता केंद्र, रांची में आकर मध्यस्थता के माध्यम से वादों को यहां रख कर सुलझा सकते हैं। विशेष मध्यस्थता अभियान में तलाक संबंधी मामले, वैवाहिक पुनर्स्थापना के मामले, दत्तक ग्रहण के मामले, भरण-पोषण के मामले, बच्चों के संरक्षकता एवं अभिरक्षा के मामले, परिवार न्यायालय में लंबित अन्य मामले, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के मामले समेत सुलहनीय मामलों का निष्पादन कराया जा सकता। यहां अधिवक्ता मध्यस्थ, अनुभवी मध्यस्थतों की मदद से वादों को सुलझाया जा रहा है। कोर्ट में लंबित वादों के निष्पादन में मददगार साबित हो रहा है।