नई दिल्लीः कालकाजी में 11 साल पहले हुए एक अपराध का आरोपी पिता बनने के लिए लंदन जा सकेगा। कोर्ट ने उसे लंदन में रहने वाली पत्नी के पास जाने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि उसे परिवार बढ़ाने का अधिकार है। उसकी पत्नी भारत नहीं आ सकती, इसलिए उसे विदेश जाने की अनुमति दी जाती है। कालकाजी इलाके में वर्ष 2013 में अनमोल नामक युवक की मौत हो गई थी। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला था कि वह अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स ले रहा था। इसके बाद वह उग्र हो गया।
दोस्तों और वहां तैनात गार्ड ने बल प्रयोग कर उसे रोकने का प्रयास किया, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया। पुलिस ने उसके दोस्तों और गार्ड को गिरफ्तार भी किया था। इनमें से गार्ड पर गैर इरादतन हत्या और दोस्तों पर ड्रग्स खरीदने व इस्तेमाल करने का आरोप है। फिलहाल यह मामला अदालत में चल रहा है।
- इससे पहले भी एक शादी में विदेश जा चुका :
सरकारी अधिवक्ता की तरफ से आरोपी की याचिका का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और आरोपी को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। अगर वह विदेश गया तो वापस ट्रायल में शामिल होने के लिए नहीं आएगा। आरोपी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि दिसंबर 2019 में भी एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए वह फिलीपींस गया था। अदालत द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करते हुए वह समय पर लौट आया था।