Ranchi: राज्य में बाल संरक्षण आयोग एवं बाल कल्याण कमेटी ( सीडब्ल्यूसी) के रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए सरकार ने हाईकोर्ट से पांच सप्ताह का समय मांगा है। सोमवार को सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि बाल संरक्षण आयोग और सीडब्ल्यूसी के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री से मंजूरी लेकर इसे निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में पांच सप्ताह का समय लग जाएगा।
इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई पांच सप्ताह बाद निर्धारित कर दी। इस संबंध में बचपन बचाओ आंदोलन एवं अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है। याचिका में बाल संरक्षण आयोग, बाल कल्याण समिति, जेजे बोर्ड के रिक्त पदों को भरने का अदालत से आग्रह किया गया है।