Ranchi: सुधांशु कुमार चौधरी नामक युवक अपनी प्रेमिका से शादी का झांसा देकर 6 सालों तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। लंबे समय बाद जब युवती को पता चला कि झांसा देकर यौन शोषण कर रहा सुधांशु चौधरी तो वह पहुंची महिला थाना और पीड़िता ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर 6 अक्तूबर 2024 को जेल भेज दिया।
जेल जाने के बाद उसने जमानत की गुहार लगाते हुए न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना की अदालत में याचिका दाखिल की। जहां याचिका पर सुनवाई पश्चात अदालत ने जमानत देने से इनकार किया है। दर्ज प्राथमिकी में युवती ने आरोप लगायी है कि शादी के नाम पर आरोपी ने 6 सालों से शारीरिक संबंध बनाता रहा है। इतना ही नहीं उसने शादी के नाम पर पीड़िता से 3 लाख रुपए भी ऐठ लिया है।