Ranchi: एनडीपीएस की विशेष अदालत ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में बंद आरोपी सुनील कुमार सिंह उर्फ बंटी को जमानत देने से इनकार किया है। उसकी ओर से दाखिल जमानत अर्जी सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। वह कांके थाना कांड संख्या के एक मामले में 28 अक्तूबर 2024 से जेल में है।
आरोपी के पास से पुलिस ने 2.300 किलो गांजा, पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया था। कांके पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर याचिकाकर्ता को घर से गिरफ्तार किया है। तब से वह जेल में है। मामले में अनुसंधान पदाधिकारी ने जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है।