Land Scam: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह को अग्रिम जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा है।
अदालत ने ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को निर्धारित की है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले में विनोद कुमार सिंह को भी आरोपी बनाया है। ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीटेड में विनोद सिंह का भी नाम है।
30 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़ंगाई अंचल के निलंबित उप राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह हिलेरियस कच्छप और जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी की दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने आरोपितों को समन जारी किया था। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमानत पर हैं। उन्हें झारखंड हाई कोर्ट से 28 जून को जमानत मिली है। जमानत