Ranchi: चार दिन पहले वकील मनोज कुमार झा की हत्या, धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या के बाद गुरुवार की रात में महाधिवक्ता राजीव रंजन के जूनियर दीपांकर राय के साथ मारपीट की गई है। उक्त घटना नामकुम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह गुरुवार की रात दस बजे के करीब काम के बाद घर वापस जा रहे थे। अमेठिया नगर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में जमीन कारोबारी राकेश सिंह और गुल्लू ने दीपांकर की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में उनको काफी चोटें आईं है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसे भी पढ़ेंः जज हत्याः सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगी स्टेट्स रिपोर्ट
हालांकि पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दीपांकर राय का रिम्स में मेडिकल कराया गया है। गुरुवार को ही झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य की कानून व्यवस्था को बदतर होने की बात कही थी। अदालत ने कहा था कि यह काफी दुखद है कि पहले पुलिस, वकील और अब जज पर हमला किया गया है।