Jharkhand: राज्य भर की निचली अदालतों के अगले साल से वार्षिक अवकाश पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसमें थोड़ा परिवर्तन कर वार्षिक अवकाश की जगह 15 दिनों किया गया है। अब यहां दुर्गापूजा से छठ तक 30 दिनों का वार्षिक अवकाश नहीं रहेगा। इसके बदले 24 मई से छह जून तक वार्षिक ग्रीष्मावकाश रहेगा। झारखंड हाईकोर्ट ने इस संबंध में साल 2025 का कैलेंडर जारी कर दिया है।
निचली अदालतों के वार्षिक अवकाश में अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई होती है। वार्षिक अवकाश के दौरान भ्रष्टाचार, एनआईए, मनी लाउंड्रिंग जैसे गंभीर मामले की सुनवाई पूरी तरह से बंद रहती है। लेकिन अगले साल से यह व्यवस्था पर विराम लगा दिया गया है। अवकाश में बदलाव करने को लेकर राज्य की सभी जिला बार एसोसिएशन से हाईकोर्ट ने मंतव्य मांगा था। रांची जिला बार एसोसिएशन को छोड़ कर सभी जिलों ने गर्मी में अवकाश दिए जाने पर अपनी सहमति जताई । जिसके बाद कैलेंडर जारी किया गया है। इसी तरह हाईकोर्ट के अवकाश का कैलेंडर भी जारी किया गया है। जिसमें छुट्टी की कटौती की गई है। कहा जाए तो अदालतों में लंबिता मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी। लोगों को अब समय पर न्याय की उम्मीद है।