Ranchi: सर्दियों की छुट्टी के बाद झारखंड हाईकोर्ट के साथ सिविल कोर्ट की कार्यवाही गुरुवार दो जनवरी से शुरु हो जाएगी। शीतकालीन अवकाश को लेकर हाईकोर्ट 21 दिसंबर से और सिविल कोर्ट 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद रहा। अवकाश के 12 दिनों बाद हाईकोर्ट नियमित रूप से बैठेगा।
पहले दिन कई जनहित याचिकाएं समेत अन्य महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। वहीं सिविल कोर्ट में भी कई महत्वपूर्ण याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।