अमित शाह पर टिप्पणी पर, मानहानि से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोर्ट में पेशी से व्यक्तिगत छूट वाली याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत में विस्तृत सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की है।
इसको लेकर उनके अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने बुधवार को याचिका दाखिल की है। मानहानि का यह मुकदमा अमित शाह पर गंभीर टिप्पणी करने से जुड़ा है। मामले में राहुल गांधी को कोर्ट में उपस्थिति के लिए समन जारी है। मामले में अब दाखिल याचिका पर कोर्ट के आदेश के बाद आगे की सुनवाई हो सकेगी।
इससे पूर्व बुधवार को एमपी/एमएलए के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत मानहानि के मुकदमे में आंशिक सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 28 अगस्त निर्धारित की है। बता दे कि राहुल गांधी को मामले में कोर्ट में पेश होना है। अदालत ने पिछले दिनों समन के साथ दस्ती समन भी जारी किया था।
लेकिन समन की तामील सर्विस रिपोर्ट कोर्ट को प्राप्त नहीं होने के कारण सुनवाई लंबित है। दरअसल 2018 में कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसको लेकर रांची में नवीन झा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।।