Ranchi: न्यूज 11 भारत के निदेशक अरुप चटर्जी, उसकी पत्नी बेबी चटर्जी, एक्स न्यूज एंकर अभिषेक भारती एवं स्टाफ अभिषेक सिन्हा के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में धोखाधड़ी, जालसाजी, अपराधिक साजिश करने, मारपीट करने, गबन करने, अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके जबरदस्ती वसूली करने, दस्तावेजों का कूटरचना, एग्रीमेंट के तहत जालसाजी पूर्वक ऑफिस को अवैध रूप से कब्जा करना, पैसा नहीं देना, जान मारने की धमकी देना समेत 16 अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी कांके रोड के बसंत विहार निवासी राम अवतार राजगड़रिया ने दर्ज कराई है। राजगड़रिया न्यूज 11 चैनल का हरमू स्थित पंचवटी कार्यालय का मालिक है।
इन्होंने ही जुलाई 2014 में हर महीने 90 हजार रुपए में किराया के साथ एग्रीमेंट हुआ था। जिसका उल्लंघन किया गया है। किराए का पैसा नहीं दिया गया। बता दें कि पहले भी इस मामले को लेकर कार्यालय मालिक ने एसडीओ कोर्ट में मुकदमा किया था। यह विवाद लंबा चल रहा है। इस बार 16 धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे अरुप चटर्जी समेत चारों की मुश्किलें बढ़ गई है।