Money Laundry : बहुचर्चित 1.08 करोड़ रुपए के अलकतरा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के मामले के आरोपी मेसर्स नागराज कंस्ट्रक्शन के संचालक नागवंत पांडे की जमानत पर सुनवाई हुई। ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत से ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को निर्धारित की है।
इससे पहले नागवंत पांडे ने शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था। ईडी ने 2021 में मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की थी।
अप्रैल 2023 में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके बाद से ही नागवंत की मुश्किलें बढ़ी हुई थी। सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज अलकतरा घोटाले के केस के आधार पर 1.08 करोड़ रुपए के मनी लाउंड्रिंग मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया था। सीबीआई ने अक्तूबर 2009 को केस दर्ज किया था। मामले में कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट के संचालक महेश मेहरा भी चार्जशीट है।