Civil Court News
डालसाः नि:शक्त बच्चों को मिलनेवाली सुविधाओं की सूची मांगी संबंधित पदाधिकारियों से
नि:शक्त बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं कानूनी सेवाओं का लाभ पहुंचाने के विषय पर मंगलवार को डालसा कार्यालय में डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें नि:शक्त बच्चों को मिलनेवाली सुविधाओं पर विशेष बल दिया गया। पीएलवी को अपने प्रखंड क्षेत्र में मानसिक और शारीरिक रूप से नि:शक्त बच्चों को चिन्हित कर डालसा कार्यालय में सूची उपलब्ध कराना शामिल है। निःशक्त बच्चों को योजना का लाभ मिल सकें।
इस संदर्भ में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी,रांची से सभी निःशक्त बच्चों की सूची एवं निःशक्त बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित स्कूल की सूची भी मांगी गयी है। बैठक में सिविल सर्जन के प्रतिनिधि डॉ. विजय बाखला, डीईओ मिथिलेश केरकेट्टा, डीएसई एवं एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे।