Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने अब जज के नाम पर भी लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला झारखंड हाई कोर्ट के जज के साथ हुआ है। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अंबुजनाथ की फर्जी आईडी बनाकर वाट्सएप के जरिए झारखंड के न्यायिक अधिकारियों से पैसे मांगे गए हैं।
इसको लेकर जस्टिस अंबुज नाथ के सुरक्षाकर्मी सुजीत सिंह की ओर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 23 मई की रात में जस्टिस अंबुज नाथ की तस्वीर लगी एक वाट्सएप नंबर से न्यायिक एकादमी के निदेशक और अन्य पदाधिकारियों से पैसे की मांग की गई।
किताबों के लिए मांगे पैसे
मैसेज वाट्सए के जरिए न्यायिक पदाधिकारियों को भेजा गया था। जिसमें कहा गया कि उन्हें कुछ कानून से संबंधित किताबें खरीदनी है, इसलिए उन्हें पैसों की जरूरत है। संदेह होने पर निदेशक ने सुबह जस्टिस अंबुज नाथ से संपर्क कर पूरी जानकारी उन्हें दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ है।
इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी सुजीत सिंह ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। डोरंडा थाना पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस वारदात ने न्यायिक जगत में भी हलचल मचा दिया है।