Court News: फर्जी पावर ऑफ अटार्नी के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री के फर्जीवाड़े में संलिप्त आरोपी जय प्रकाश सिंघानिया उसकी पत्नी स्वाती संघानिया, विमल कुमार सिंघानिया उसकी पत्नी मिनाक्षी सिंघानिया को अदालत से झटका लगा है। अपर न्यायायुक्त राजीव रंजन की अदालत ने चारों आरोपियों की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।
अदालत ने चार जुलाई को सुनवाई पश्चात आदेश सुरक्षित रख लिया था। चारों आरोपी कांके रोड निवासी है। आरोप है कि विमल सिंघानिया नाम के कारोबारी ने प्रशांत घोष नाम के व्यक्ति की जगह किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ाकर पावर ऑफ अटार्नी लिया। इसके बाद जमीन की खरीद की गई।
इस मामले में प्रशांत घोष के बेटे सुशांत कुमार घोष ने पिठोरिया थाने में 12 जुलाई 2023 को एफआईआर दर्ज करायी है। इस केस को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया है। पिठोरिया थाना अंतर्गत जमुआरी मौजा में स्थित कुल रकवा 7.23 एकड़ है। इसमें से लगभग 99 डिसमिल जमीन का फर्जीवाड़ा किया गया था। बता दें इसी मामले के मुख्य आरोपी अशोक कुमार सिंह को सीआईडी ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।