Court News: एक्सट्रीम बार कांड में आरोपियों को मात्र 6 दिन में मिली जमानत, पुलिस नहीं दे पाई कोई सबूत रांची के चुटिया थानाक्षेत्र के रेडिशन ब्लू के सामने एक्सट्रीम बार में हुए डीजे हत्याकांड मामले में एक अपडेट आया है। रांची सिविल कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार बार के संचालक विशाल, उदय सिंह, पंकज अग्रवाल और रवि कुमार को प्रदान की है।
घटना 26 मई को रात घटी थी, जिसमें संदीप प्रमाणिक उर्फ डीजे सैंडी की मौत हो गई थी। जिसके बाद 28 मई को पुलिस ने मारपीट के आरोप में बार के मालिक उदय शंकर सिंह, बार का लीज होल्डर विशाल सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनकी ओर से 30 मई को जमानत याचिका दाखिल की गई थी।
केस डायरी में कुछ भी नहीं
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शमीर अखौरी ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारी शंभू महतो की अदालत में चारों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर बहस की। बहस के बाद केस डायरी की मांग की गई, लेकिन केस डायरी में ऐसा कुछ नहीं इंगित था जिससे कि आरोपियों को जेल में रखा जाए। पुलिस ने पुख्ता सबूत नहीं दिया इसके आधार पर अदालत में जमानत की सुविधा प्रदान कर दी। चारों को सोमवार को ही जमानत की सुविधा अदालत में प्रदान कर दी।