बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में जेल में बंद जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा उर्फ शेखर महतो के खिलाफ ED जांच पूरी करते हुए मनी लाउंड्रिंग के आरोप में रांची के पीएमएलए कोर्ट में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल कर दी है। दाखिल चार्जशीट में दो और लोगों का नाम है। इसमें एक लोक सेवक है। ईडी ने 12 जून को पूछताछ के बाद उसी दिन शाम शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। अगले दिन उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तारी के 60 वें दिन चार्जशीट दाखिल की गई है।
शेखर कुशवाहा का 10 अगस्त को 60 दिन पूरा हुआ। शेखर कुशवाहा से ईडी ने पुलिस रिमांड पर लेकर 10 दिनों तक पूछताछ की थी। उस पर 4.83 एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाने में भूमिका सामने आई है। शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली समेत अन्य से मिलकर राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की मिलीभगत से 1971 का फर्जी डीड बनाया था। गैरमजरूआ जमीन को सामान्य खाते की जमीन में बदल कर 22.61 करोड़ की जमीन को 100 करोड़ से अधिक कीमत में बेचने की तैयारी थी। इसी मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 14 के खिलाफ चार्जशीट हो चुकी है। 12वें आरोपी के रूप में शेखर कुशवाहा की गिरफ्तारी हुई है। मामले में सिर्फ हेमंत सोरेन जमानत पर है। 10 आरोपी जेल में है।