अंतिम किस्त के साथ खत्म हो जाएगा मुकदमा
चेक बाउंस मामले में आरोपी अभिनेत्री अमीषा पटेल सुलह के बाद लगातार निर्धारित समय से पहले शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को भुगतान कर रही है। शुक्रवार 12 जुलाई को भी अमीषा पटेल ने 62 लाख रुपए का भुगतान अजय सिंह को कर दी है। अमीषा पटेल ने अब तक अजय सिंह को 2.75 करोड़ रुपए में से 2.13 करोड़ का भुगतान कर चुकी है। शेष 62 लाख रुपए का भुगतान 25 जुलाई से पहले कर देगी। जैसा की बताया जा रहा है। अमीषा पटेल ने चेक बाउंस की राशि निर्धारित तारीख से पहले ही भुगतान कर दी है।
2.75 करोड़ रुपए के चेक बाउंस से जुड़े मामले में अमीषा पटेल एवं अजय कुमार सिंह के बीच नौ मार्च को लगी राष्ट्रीय लोग अदालत में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद की मौजूदगी में ऑनलाइन समझौता हुआ था। इसी सुलह के तहत अमीषा पटेल ने 2.75 करोड़ में से पूर्व में 1.51 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी थीं। शेष राशि 1.24 करोड़ में से 62 लाख रुपए का भुगतान शुक्रवार को कर दी है। अधिवक्ता बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में शुक्रवार को सुनवाई की तारीख निर्धारित थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि अमीषा पटेल ने 62 लाख रुपए का भुगतान कर दी है। जिसे अदालत ने इसे रिकॉर्ड पर ले लिया है। सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई निर्धारित की गई है। जानकारी हो कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में हुई ऑनलाइन समझौता में अमीषा पटेल में ने कहा था कि मैं आगे मुकदमा लड़ना नहीं चाहती हूं। चेक बाउंस की राशि का जल्द ही भुगतान हो जाएगा।
क्या है मामला :
फिल्म मेकर रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल ने ढाई करोड़ रुपए दिया था। लेकिन फिल्म नहीं बनी। इसके बाद अमीषा से पैसे वापस मांगा। वापसी के लिए जो दो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया। दोनों चेक बाउंस हो गया था। जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था। उसी मामले में अमीषा पटेल ट्रायल फेस कर रही है। इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। वर्तमान में वह जमानत पर है।