झारखंड हाई कोर्ट के 80 कर्मचारियों का लिया गया सैंपल

रांची। झारखंड में रोजाना कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। झारखंड हाई कोर्ट में भी कोरोना के संक्रमित मिले हैं, जिसकी वजह से हाई कोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल लिया जा रहा है। सोमवार को हाई कोर्ट के करीब 80 से ज्यादा कर्मियों का सैंंपल लिया गया। सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कोर्ट पहुंची थी, जहां पर हाई कोर्ट कर्मियों का सैंपल लिया गया।

दरअसल, हाई कोर्ट के 17 लोगों को कोरोना हो चुका है। इसमें पीए, सहायक, चालक व अर्दली सहित अन्य लोग शामिल हैं। इसके बाद से ही हाई कोर्ट के सभी कर्मियों का सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही हाई कोर्ट सहित पूरे कार्यालय को सेनिटाइज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। हाई कोर्ट को छह अगस्त तक बंद कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान वेकेशन कोर्ट मामलों की सुनवाई करेगी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment