सावधानः सिविल कोर्ट रांची के न्यायायुक्त दिवाकर पांडे का फोटोग्राफ पेस्ट करके एक नंबर से अधिवक्ताओं को भेज कर कुछ वोलंटरी सहायता की बात कही जा रही है। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने तमाम अधिवक्ताओं के सूचित किया है कि यह मैसेज गलत व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। इस तरह के मैसेज पर संज्ञान ने ले। जिस नंबर से WhatsApp किया जा रहा वह श्रीलंका का कोड लगा हुआ है।
ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करने की अपील की है। फेक आईडी से मैसेज कर साइबर अपराध कर रहा है। यह मैसेज सरासर गलत हो रहा है। उनका फोटो और पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे धोखेबाज को पकड़वाने की कोशिश करें।