Guru Dakshina program: अधिवक्ता परिषद झारखण्ड उच्च न्यायालय इकाई के कार्यसमिति की एक अत्यावश्यक बैठक उच्च न्यायालय परिसर के हॉल संख्या 5 में वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप के अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में उच्च न्यायालय इकाई के पदाधिकारी एवम सदस्यगणों ने भाग लिया l बैठक में उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप ने आगामी 21 जुलाई को होने वाले गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम इस कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया l
वहीं उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री प्रभात कुमार सिन्हा के द्वारा 21 जुलाई के कार्यक्रम के साथ साथ 27 जुलाई को होने वाले उच्च न्यायालय इकाई के चुनाव की भी जानकारी उपस्थित अधिवक्ताओं को दी, झारखण्ड राज्य विधिज्ञ परिषद के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर एवम पूरे जोश के साथ हिस्सा लेने की अपील की, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार पाठक के द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी दी गई वहीं दूसरी ओर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज टंडन के द्वारा दोनों कार्यक्रम में महत्वपूर्ण नियमावली के बारे में बताया गया l इस पूरे कार्यक्रम में प्रांत मीडिया सह प्रमुख एवम प्रान्त आउटरीच आयाम के सदस्य रीतेश कुमार बॉबी, गढ़वा प्रभारी प्रवीण कुमार पाण्डेय, सचिव उच्च न्यायालय इकाई अवनीश रंजन मिश्रा, श्रीमती बक्शी विभा, लीना मुखर्जी, नीतू सिन्हा, निक्की सिन्हा, हेमंत गुप्ता, अवनीश शंकर, रवि प्रकाश, अमित सिन्हा, अजय पाठक, भरत कुमार, संतोष कुमार, राजीव नंदन प्रसाद, संतोष कुमार सोनी, अंजनी सहाय, मंडन प्रसाद, अरुण कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार सास्वत, शिवनंदन कुमार शर्मा, संजय कुमार सिंह, विरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार इत्यादि कई गणमान्य अधिवक्ता विशेष रूप से उपस्थित थे