रांचीः सिविल कोर्ट के एजेसी-7 की अदालत में अग्रवाल बंधु हत्याकांड के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत से जमानत पर बहस के लिए समय दिए जाने की मांग की।
कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 17 मार्च की तिथि निर्धारित की है। लोकेश की ओर से निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि अग्रवाल बंधुओं की हत्या में उसकी संलिप्तता नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः 7th JPSC News: जेपीएससी परीक्षा में उम्र की छूट की मांग पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
लोकेश फिलहाल जेल में बंद है। झारखंड हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पिछले दिनों लोकेश चौधरी ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
छह मार्च, 2019 को अशोक नगर स्थित एक न्यूज चैनल के बंद कार्यालय हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में लोकेश चौधरी को मुख्य आरोपी बनाया है।