रांची। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में झारखंड राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से विस्तृत जवाब मांगा है। चेयरमैन पीके वर्मा को नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इस संबंध में प्रतीक शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चेयरमैन के नियुक्ति को चुनौती दी है।
इसे भी पढ़ेंः चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू प्रसाद ने दाखिल की जमानत याचिका
सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने अदालत को बताया कि झारखंड राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पीके वर्मा की नियुक्ति में नियमों का पालन नहीं किया है। इसके अलावा इनकी नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन किया गया है। ऐसे में उनकी नियुक्ति को रद कर देना चाहिए। सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में चेयरमैन पीके वर्मा को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जवाब मांगा है।