Ranchi: सिविल कोर्ट रांची के सीबीआई कोर्ट में मंगलवार को जेपीएससी द्वितीय सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले के आरोपी जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 10 आरोपियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। अदालत ने अगली उपस्थिति की तारीख 13 मई निर्धारित की है। उपस्थित दर्ज करानेवालों में दिलीप प्रसाद, तत्कालीन वरीय सदस्य राधा गोविंद नागेश, गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी,कोऑर्डिनेटर सोहन राम, बटेश्वर पंडित, अरविंद वीरेंद्र कुल्लू, सरस्वती गगरई एवं आरती बेहरा का नाम शामिल है।
ये सभी आरोपी पूर्व से जमानत पर चल रहे है। बता दें कि सीबीआई ने 12 साल बाद जांच पूरी करते हुए बीते अक्तूबर महीने में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिस पर अदालत ने पिछले महीने की सात तारीख को 64 आरोपियों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। मामला उपस्थित पर चल रहा है।