Ranchi: लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया गांव में 22 नवंबर 2019 की रात नक्सली हमले में चंदवा थाना में पदस्थापित एसआई सुकरा उरांव समेत चार पुलिसकर्मियों के मौत के घाट उतारनेवाला नक्सली घटना में शामिल गुमला निवासी रंथू उरांव से एनआईए की टीम चार दिनों तक पूछताछ करेगी। एनआईए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने रंथू उरांव को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत प्रदान कर दी है। पूछताछ बुधवार 18 से 21 दिसंबर तक की जाएगी। एनआईए ने पुलिस रिमांड की मांग की थी। सुनवाई पश्चात अदालत ने अनुमति प्रदान की। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है।
मालूम हो कि रात्रि गश्ती में निकली पीसीआर वैन को लक्ष्य कर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जब तक पुलिस पार्टी समझ पाती तब तक दारोगा और एक जवान को गोली लग चुकी थी। हमला करने के बाद नक्सली मारे गए जवानों का हथियार भी अपने साथ ले भागा था। घटना को लेकर चंदवा थाना में 23 नवंबर 2019 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसे एनआईए ने साल 2020 में टेक ओवर कर जांच प्रारंभ की है।