Ranchi: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अधीन संचालित संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के पेपर लीक मामले जेल में बंद कुंदन कुमार और राम निवास राय की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर गुरुवार को सीआईडी के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया। अदालत अपना आदेश 15 मई को सुनाएगी। दोनों आरोपियों ने पिछले महीने जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। दोनों 25 मार्च से न्यायिक हिरासत में है।
बता दें कि 21 सितंबर 2024 व 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा से पहले प्रतिभागियों को पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर एक गिरोह के सदस्यों ने रुपये जमा करवाए थे, जिससे लोगों के बीच पेपर लीक होने की अफवाह और संदेह फैल गया था।