Ranchi: रांची जिला बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को नए बार भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां बांटी गई। दोपहर 2:30 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें सिविल कोर्ट के सभी न्यायिक पदाधिकारी शामिल हुए। जजों और वकीलों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। महिला अधिवक्ताओं ने भी जमकर होली खेली। सभी रंगों की मस्ती में सराबोर नजर आए।
महासचिव संजय कुमार विद्रोही समेत अन्य वकीलों ने होली के गीत गाए। समारोह में पहुंचे प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष बीके राय, संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार भारती, प्रदीप कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार केसरी, सहायक कोषाध्यक्ष दीनदयाल सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य बीरेंद्र प्रताप, बबलू सिंह, असीम कच्छप, शंकर कुमार शर्मा, सोसन नाग, राम कृष्ण भगत, मनीष कुमार, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार, पीपी एवं एपीपी ने होली खेली। सभी के लिए लजीज व्यंजन की व्यवस्था थी।