Civil Court NewsJharkhand
Ranchi/Judgment: मनरेगा घोटाले के मास्टर माइंड बर्खास्त जूनियर इंजीयर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को एक मामले में 5 साल की कैद
Ranchi: खूंटी जिले के मनरेगा घोटाले के मास्टर माइंड बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्वीकृत 12 योजनाओं के लिए आवंटित 88 लाख रुपए की राशि गबन मामले शनिवार को अपर न्यायायुक्त पीके शर्मा की अदालत ने दोषी पाकर पांच साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने मनरेगा घोटाले को लेकर अक्तूबर 2010 में खूंटी थाने में दर्ज कई केसों को टेक ओवर किया था। आरोपी पर विभिन्न परियोजनाओं में करोड़ों रुपए आवंटित सरकारी राशि को जान-बूझ कर आपराधिक षडयंत्र कर फर्जी चालान पर अवैध निकासी करने का आरोप है। मामले के जांच अधिकारी ने जांच पूरी करते हुए 20 जून 2011 को अभियोजन स्वीकृति के साथ चार्जशीट दाखिल की थी।