Ranchi: जेपीएससी द्वितीय सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले में चार्जशीटेड 14 आरोपियों की अग्रिम जमानत पर सुनवाई अगले सप्ताह होगी। मामले में आरोपी प्रकाश कुमार, हरि शंकर सिंह मुंडा, मौसमी नागेश, शौलेश कुमार श्रीवास्तव, हरिशंकर बड़ाईक, कानु राम नाग, नंद लाल, डॉ. दीना नाथ सिंह, मुनिंद्र तिवारी, शिव बहादुर सिंह, रघुवीर सिंह तोमर, संतोष कुमार चौधरी, राजीव कुमार सिंह और सुदामा कुमार की ओर से अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की गई है। 6 आरोपियों की याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख 19 मई एवं 8 आरोपियों की याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख 22 मई निर्धारित की गई है।
याचिकाओं पर सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी। लेकिन समय की मांग की गई। इस पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 19 और 22 मई निर्धारित की है। आरोपियों ने जमानत की गुहार लगाते हुए पिछले महीने याचिका दाखिल की है। बता दें कि सीबीआई ने 12 साल बाद जांच पूरी करते हुए बीते अक्तूबर महीने में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिस पर अदालत ने पिछले महीने की सात तारीख को 64 आरोपियों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। मामला उपस्थित पर चल रहा है।