high court newsJharkhand
जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद 20 जुलाई से एक्टिंग चीफ जस्टिस का संभालेंगे कार्यभार
झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद 20 जुलाई से एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे। यह कार्यभार नए चीफ जस्टिस के आने तक रहेगा। इसकी अधिसूचना भारत सरकार के विधि विभाग ने 18 जुलाई को जारी कर दी है। झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी का अंतिम कार्य दिवस 19 जुलाई है।
उनकी सेवानिवृत्ति के बाद 20 जुलाई को जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य करेंगे। जस्टिस बीआर सारंगी के आने से पूर्व तक जस्टिस एस चंद्रशेखर एक्टिंग चीफ जस्टिस थे। लेकिन उनका स्थानांतरण राजस्थान हाईकोर्ट हो गया है। वर्तमान में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद सीनियर जज है।