रांचीः बहुबाजार- कांटा टोली मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में बालक की मौत पर झालसा ने लिया संज्ञान, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
डालसा ने टीम गठित कर पीड़ित परिवार को पहुंचायी विधिक सहायता
रांची : बहुबाजार कांटाटोली मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना, जिसमें एक बेकाबू कार के द्वारा स्कूटी पर सवार मां एवं बेटे को अपने चपेट में ले लिया जिसमें 11 साल के बालक प्रियांशु की मौत हो जाने तथा उनकी माता रोमा कुमारी गंभीर रूप से घायल होने की घटना को झालसा, रांची ने संज्ञान लिया है। साथ ही डालसा रांची को आदेश दिया कि वह तत्काल घायल माता तथा उनके परिवार वालों से मिलकर आवश्यक विधिक सहायता प्रदान करें। यह संज्ञान अखबार में छपी खबर पर लिया गया है। सड़क दुर्घटना 15 अगस्त को घटी थी।
इस निर्देश के आलोक में न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा, रांची दिवाकर पांडे ने डालसा सचिव को अविलम्ब एक टीम गठित कर मृतक के परिवार को विधिक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया। इस आदेश के आलोक में डालसा सचिव कमलेश बेहरा पीएलवी विक्की चौधरी व स्नेहलता दुबे ने मृतक के परिवार से मेडिका अस्पताल में मृतक के पिता एवं परिवार से मुलाकात कर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया एवं केस के अनुसंधानकर्ता को अभियुक्त के विरूद्ध त्वरित उचित कार्रवाई करने को कहा।
ज्ञात हो कि इस घटना को लेकर अभियुक्त के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 281, 125, 105, 106 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के द्वारा भी इस वाद में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। डालसा द्वारा दी जानेवाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में पीड़िता के परिवारवालों को जानकारी दी गयी एवं उनकी विधिक सहायता हेतु एक प्रो-बोनो विद्वान अधिवक्ता, ममता श्रीवास्तव को भी नियुक्त किया गया। कार्यरत पीएलवी स्नेहलता दुबे को निर्देश दिया गया कि वे पीड़िता के तरफ से मुआवजा आवेदन प्राप्त कर डी.एल.एस.ए. ऑफिस में जमा करें, ताकि इस संबंध में आपदा प्रबंधन एवं एमएसीटी में पीड़िता के आवेदन को प्रेषित कर जल्द-से-जल्द राहत प्रदान की जा सके।