Ranchi: Election रांची जिला बार एसोसिएशन (आरडीबीए) चुनाव के लिए 22 सितंबर यानी बुधवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। आज शाम साढ़े चार बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। इस बार के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह और मुकाबला कड़ा होने वाला है।
हर कोई अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। कोरोना काम में अधिवक्ता नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोगों में सोशल मीडिया पर अपने लिए वोट मांगने का अभियान चला रखा है। फिलहाल आज शाम तक यह तय हो जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार मैदान में है।
इस बार अध्यक्ष पद के लिए एक पुराने चेहरे के साथ दो नये चेहरे मैदान में उतर चुके हैं। सात बार अध्यक्ष पद पर कब्जा कर चुके एसपी अग्रवाल का टक्कर रश्मि कात्यायन एवं एके मित्रा के साथ होगा। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल पाराशर ने दावा ठोक दिया है।
महासचिव पद के लिए अनिल कुमार कंठ, काली चरण साहू, रवींद्र लाल ने नामांकन दायर किया। संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए चार, पुस्तकालय पद के लिए भरत चंद्र महतो, प्रदीप कुमार चौरसिया समेत नौ ने पर्चा भरा है। अन्य पदों के लिए भी प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।
इसे भी पढ़ेंः LIQUOR POLICY: नियमों के तहत ही बनाई गई है नई नियमावली, सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट को दी जानकारी
कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए अब तक सुरोजित राय समेत 39 प्रत्याशियों ने पर्चा भरे हैं। चुनाव समिति के सदस्य केएमपी सिन्हा, एके सिंह एवं अजय कुमार तिवारी ने बताया कि नामांकन दायर करने अंतिम तारीख 22 सितंबर के शाम 4.30 बजे तक है।
इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच के बाद सूची जारी कर दी जाएगी। नाम वापसी की तारीख 23 सितंबर 4.30 बजे तक है। उसी दिन अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
सोमवार को पूर्व महासचिव संजय कुमार विद्रोही समेत 24 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पद के लिए पर्चा दाखिल किया।
पर्चा दाखिल करनेवालों में उपाध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रभु नाथ प्रसाद व मनमोहन कुमार, महासचिव पद के लिए संजय कुमार विद्रोही व आशीर्वाद वेदिया, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रियांशु कुमार सिंह, कुमुद रंजन प्रसाद व मुकेश कुमार केशरी सहायक कोषाध्यक्ष के लिए अमित कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए पवन रंजन खत्री व अभिषेक कुमार भारती, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए बिनोद कुमार सिंह व अभय मिंज का नाम शामिल है।
जबकि कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद के लिए बीरेंद्र प्रताप, अमित चंद्र महतो, दीनानाथ गुप्ता, ज्योति आनंद, जवाहर लाल गुप्ता, रीना, मो. जमीं, राम कृष्ण भगत, बबलू कुमार सिंह एवं मनीष कुमार ने नामांकन किया है। नामांकन के साथ प्रत्याशी चुनावी अभियान में मैदान में उतर चुके हैं।