रांचीः जिला विधिक सेवा प्राधिकार( डालसा) के बैनर तले शुक्रवार को सदर अस्पताल में दिव्यांग बच्चों की जांच एवं उसका दिव्यांग सर्टिफिकेट(यूडीआईडी) बनाने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। विशेष कैंप में करीब 84 दिव्यांग बच्चों का निबंधन एवं चिकित्सीय जांच सिविल सर्जन की मौजूदगी में किया गया। इस कैंप में थेलेसेमिया एवं सिकलसेल एनिमिया से पीड़ित बच्चों का भी निबंधन कराकर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दी गयी।
कैंप में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, चिकित्सक डॉ. बाखला, डॉ विशेष्वर, डालसा सचिव कमलेश बेहरा, एलएडीसीएस के अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, लाईफ सेवर्स एनजीओ के संचालक अतूल गेरा, पीएलवी विक्की चौधरी, स्नेहलता दुबे, सम्पा दास, प्रीति पाल, संगीता सिंह, लता कुमारी व अन्य उपस्थित थे। झालसा के निर्देश पर 45 दिवसीय विशेष अभियान के तहत डालसा ने जिले के 167 बच्चों का यूडीआईडी सर्टिफिकेट बनाया जा चुका है। दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करने का काम डालसा की ओर जारी है।