Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद ने राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा) को बेघर व्यक्तियों को आश्रय प्रदान करने का निर्देश दिया है। डालसा को महिला, विधवा, बच्चों एवं फुटपाथ निवासियों पर विशेष ध्यान देने के साथ फुटपाथ पर सोने वाले बेघर व्यक्तियों की पहचान करने को कहा है। ऐसे लोगों की पहचान के लिए रात के समय गठित टीम को निरीक्षण करने को कहा गया है। टीम में पैनल वकील, रिटेनर वकील और पीएलवी को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कि डालसा सचिव नगर निगम या नगर पालिका के साथ समन्वय में जिले के आश्रय गृहों या रैन बसेरा का दौरा करेंगे ताकि जरूरतमंदों की पहचान हो सके। वहीं जिला प्रशासन के साथ समन्वय में रात के समय अलाव की व्यवस्था करने, कंबल, गरम कपड़े, भोजन समेत अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था करने के लिए कदम उठाने का निर्देश भी दिया है। झालसा का प्रयास है कि ससमय सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके।