Ranchi: एसीबी की विशेष अदालत से रिश्वत लेने के मामले में अभियुक्त खूंटी की महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद जमानत देने से इन्कार कर दिया है। अदालत ने कहा कि उन्हें जमानत की सुविधा नहीं दी जा सकती है। इसके बाद कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।
इसे भी पढ़ेंः मानहानिः सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में आठ मई को सुनवाई
एसीबी के विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मीरा सिंह ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
बता दें कि 25 फरवरी को एसीबी ने खूंटी की थाना प्रभारी मीरा सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को बचाने के लिए महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी