Ranchi: जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव का भाई आकाश साहू अपने भाई की क्रियाकर्म में शामिल हो पाएगा या नहीं। इसका फैसला होली बाद आएगा। बुधवार को रांची की एनआईए की विशेष अदालत में आकाश साहू की ओर से अपने भाई की क्रियाकर्म में शामिल होने के लेकर दाखिल औपबंधिक जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एसएसपी रांची के द्वारा रिपोर्ट दायर नहीं किए जाने के कारण आगे की सुनवाई टल गई। अब मामले में सुनवाई की तारीख 17 मार्च निर्धारित की गई है। भाई की क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए उसने 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की मांग की है। मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने इनकाउंटर पर एसएसपी रांची से रिपोर्ट मांगी है।
आकाश साहू वर्तमान में एनआईए कांड संख्या 1/2021 से जुड़े मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में है। एनआईए ने उसे अमन साहू मामले में संलिप्त होने के आधार पर 6 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया था। साथ ही एनआईए ने उसको पुलिस रिमांड पर लेकर दो बार पूछताछ कर चुकी है। उस पर टेरर फंडिंग के पैसे से फॉर्च्यूनर कार खरीदने का आरोप है। मालूम हो कि कोर्ट के आदेश पर पेशी के लिए रायपुर से रांची लाया जा रहा अमन साव को पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में इनकाउंटर कर ढेर कर दिया गया।