Interview: जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डालसा) रांची के 164 पारा लीगल वालंटियर(पीएलवी) की चयन प्रक्रिया 20 और 21 सितंबर को होगी। 164 पदों के लिए कुल 839 आवेदन सिविल कोर्ट स्थित डालसा कार्यालय को प्राप्त हुआ है। इसमें से 433 आवेदकों का साक्षात्कार 20 सितंबर को एवं शेष 406 आवेदकों का साक्षात्कार 21 सितंबर को होगा।
साक्षात्कार का समय दिन के 4.30 बजे प्रारंभ होगा। आवेदकों को आवेदन में संलग्न सभी प्रमाणपत्र की मूल कॉपी के साथ डालसा कार्यालय अपराह्न 2.30 बजे से पहले पहुंच जाना है। सबी आवेदकों का प्रमाणपत्र सही पाए जाने के बाद आगे साक्षात्कार किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ईकोर्ट के डालसा वेबसाइट पर देखा जा सकता है। वेबसाइट पर सभी आवेदकों का नाम पूरी जानकारी के साथ अपलोड किया गया है।