रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अपने सहकर्मी साथी गोपी कृष्णा की निर्मम हत्या के विरोध में न्यायिक कार्य से अपने आप को शनिवार को दूर रखा है। जिला बार एसोसिएशन के नए बार भवन के प्रथम तले पर शनिवार को दिन के 10:30 पर बैठक हुई। और उसमें दिवंगत अधिवक्ता गोपी कृष्णा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का शोक व्यक्त किया। आयोजित शोक सभा में काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु उपस्थित हुए और घटना के प्रति गहरी निंदा की। आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने की मांग कर रहे हैं।
आयोजित शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने 3 अगस्त को न्यायिक कार्य से पूरे दिन भर के लिए दूर रखा है। यही दिवंगत अधिवक्ता गोपी कृष्णा की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोकसभा में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, महासचिव संजय कुमार विद्रोही, अभिषेक भारती समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित हुए।