रांची जमीन घोटाले में गिरफ्तार भूमि माफिया कमलेश कुमार से ईडी सोमवार या मंगलवार को अपने साथ ले जाकर लंबी पूछताछ करेगी। शुक्रवार को गिरफ्तार कमलेश कुमार को शनिवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया। उसकी अगली पेशी कोर्ट में 8 अगस्त को होगी। ईडी ने जमीन घोटाले में शुक्रवार को रात करीब 8 बजे गिरफ्तार किया था। ईडी ने पेशी के साथ ही पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड का अदालत में आवेदन दिया। रिमांड आवेदन पर सोमवार को सुनवाई होगी।
आवेदन में कहा गया है कि गैर मजरूआ जमीन के कब्जे, जमीन खरीद-बिक्री में हुए लेन-देन, इसमें साजिश में कौन-कौन शामिल समेत अन्य बिंदु पर गहन पूछताछ करनी है। ईडी ने जमीन फर्जीवाड़े से प्राप्त राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में कमलेश कुमार पर नया केस दर्ज किया है। जो इस साल का पांचवां केस है। ईडी ने इससे पूर्व इस साल मनी लाउंड्रिंग मामले में चार केस दर्ज कर चुकी थी।
ईडी ने 21 जून को की थी छापेमारीः
ईडी ने जमीन घोटाले में गिरफ्तार शेखर कुशवाहा की रिमांड अवधि में आए तथ्यों के आधार पर कमलेश कुमार को 21 जून को समन किया था। समन पर नहीं पहुंचने पर ईडी टीम ने कमलेश के एस्ट्रो ग्रीन्स अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान कमलेश के फ्लैट से एक करोड़ नगदी और 100 जिंदा कारतूस मिले थे। इसके बाद वह 35 दिनों तक अंडरग्राउंड हो गया था। इस मामले में कांके सीओ से ईडी ने लंबी पूछताछ कर चुकी है। उस सीओ को कमलेश ने ही मोटी राशि के साथ लाया था। ताकि काम हो सके।