पत्नी की हत्या के जुर्म में होटवार जेल में बंद विचाराधीन कैदी सोमरा उरांव की आत्महत्या पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने संज्ञान लिया है। संज्ञान लेते हुए डालसा रांची को तत्काल टीम गठित कर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार का निरीक्षण करने के साथ मृतक के परिजनों को उचित विधिक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया। आदेश के आलोक में झालसा के उप-सचिव अभिषेख कुमार एवं डालसा सचिव कमलेश बेहरा स्वयं त्वरित निरीक्षण के लिए होटवार जेल पहुंचे और मृत्यु का स्पॉट निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया।
लोहरदगा के खकपतरा गांव का रहनेवाला मृतक के परिवार को इसकी सूचना दी गई। साथ ही डालसा लोहरदगा के सचिव से संपर्क स्थापित कर मृतक के परिजनों को तत्काल विधिक सहायता प्रदान की गई। नालसा के एसओपी एवं प्रोजेक्ट कर्त्तव्य के तहत मृतक के परिवारवालों को सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी और मृत्क के परिवारवालों को विभिन्न सरकार के कल्याणकारी योजना से जोड़ने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। जानकारी हो कि बीते 5 जुलाई को विचाराधीन कैदी सोमरा उरांव होटवार जेल के जेल अस्पताल के बाथरूम में गमछे से सहारे फांसी पर लटक कर जान दे दी थी। वह अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में 2017 से बंद था।