JJudicial custody: ठेकों में कमीशनखोरी की बहुत बड़ी राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उनके आप्त सचिव संजीव कुमार लाल उसका नौकर जहांगीर आलम, ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, उनके चचेरे भाई आलोक रंजन, हवाला कारोबारी नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता, राम प्रकाश भाटिया एवं उनके सहयोगी समेत 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि पीएमएलए कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।
इससे पूर्व जेल में बंद आलमगीर आलम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी की तारीख 12 जुलाई निर्धारित की है। बता दें कि ईडी ने 37 करोड़ रुपए बरामदगी मामले में 15 मई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था। ईडी ने कोर्ट की अनुमति पर लगातार पुलिस रिमांड पर लेकर 14 दिनों तक लंबी पूछताछ की। पूछताछ की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें पुनः कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तब से वह जेल में हैं। वहीं मामले के आरोपी वीरेंद्र राम को ईडी ने 22 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।