वाहनों पर नेम प्लेट लगाकर चलने के मामले में परिवहन सचिव तलब

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में वाहनों पर नेम प्लेट लगाकर चलने के मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने इस पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। अदालत ने राज्य सरकार के जवाब पर असंतोष प्रकट किया। इसके बाद अदालत ने इस मामले में परिवहन सचिव को वीसी के जरिए अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई छह नवंबर को होगी।

इसे भी पढ़ेंः जनवरी में शुरू हो सकती है रांची के सदर अस्पताल में 500 बेड की सुविधा

सुनवाई के दौरान अदालत ने माैखिक रूप से कहा कि गाड़ी पर नेम प्लेट लगाने की क्या जरूरत है। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई के दाैरान परिवहन सचिव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहने का निर्देश दिया। इस संबंध में गजाला तनवीर की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इसमें कहा गया कि नियमानुसार किसी भी वाहन पर नेम प्लेट नहीं लगाया जाना है, लेकिन राज्य में सरकारी अधिकारी जन प्रतिनिधि का वाहन नेम प्लेट लगा कर चलाते हुए देखा जा सकता है।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment