टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को झारखंड हाईकोर्ट से राहत

Ranchi: Tata Steel MD TV Narendran झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन से जुड़े एक मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने नरेंद्रन के खिलाफ निचली अदालत की कार्रवाई पर लगाई गई रोक की अवधि को 28 सितंबर तक बढ़ा दी।

एमडी टीवी नरेंद्रन की ओर से हाईकोर्ट में आवेदन देकर अंतरिम राहत की अवधि को बढ़ाने की मांग की गई थी। सुनवाई के बाद अदालत ने टीवी नरेंद्रन को पूर्व में दिए गए अंतरिम राहत को आदेश बरकरार रखा। फिलहाल इस मामले में निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक रहेगी।

इसे भी पढ़ेंः स्कूल फीसः हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- खंडपीठ में भी ऐसा मामला लंबित है क्या

नरेंद्रन के खिलाफ वर्ष 2004 में मामला दर्ज कराया गया था। जब पर्यावरण एक्ट का उल्लंघन कर प्लांट में मशीन लगाई गई थी। इससे पर्यावरण को नुकसान होने का खतरा था। शिकायत के बाद निचली अदालत में कार्यवाही शुरू हो गई थी। जिसके खिलाफ इन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

सुनवाई के दौरान कहा गया था कि जिस समय प्लांट में उक्त मशीन लगाई गई थी, उस दौरान टीवी नरेंद्र टाटा कंपनी के एमडी नहीं थे। ऐसे उनके खिलाफ यह मामला ही नहीं बनाता है। इसलिए पूरे मामले को निरस्त कर देना चाहिए। अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment