नौसेना से 10 महिला अधिकारियों को कार्यमुक्त करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

नई दिल्ली: (Supreme Court) सुप्रीम कोर्ट ने स्थायी कमीशन देने की मांग कर रही (Navy) नौसेना की 10 महिला अधिकारियों को कार्यमुक्त करने पर रोक लगा दी। इन महिला अधिकारियों को 31 दिसंबर को कार्यमुक्त किया जाना है।

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की अवकाश पीठ ने नौसेना अधिकारियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा द्वारा मामले का उल्लेख किए जाने का संज्ञान लिया और अंतरिम राहत दी।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली दंगे के आरोपी दीपक तोमर को अदालत से मिली जमानत

वीडियो कांफ्रेंस से हुई सुनवाई पर पीठ ने कहा कि महिला अधिकारियों की याचिका पर केंद्र और नौसेना प्रमुख अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं और इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

अदालत ने कहा कि हम मामले की सुनवाई 19 जनवरी को लंबित रिट याचिका के साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश देते हैं। इस बीच 18 दिसंबर (महिला अधिकारियों को कार्यमुक्त करने का) के आदेश पर अंतरिम रोक रहेगी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment