चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह को एक मामले को लेकर कड़ी चेतावनी दी।
उन्हें कोर्ट से बाहर जाने तक को कह दिया। गुरुवार को सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने एससीबीए को जमीन आवंटित करने से जुड़े मसले को उठाया और कहा कि पिछले 6 बार से यह मसला लिस्ट नहीं हो पाया है।
इसे भी पढ़ें: CJI ने दी 17 मार्च की तारीख तो प्रार्थी बोला- 6 मार्च के बाद शायद जिंदा ही न रहूं, चंद्रचूड़ बोले- Sorry
इस पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि यह मामला सामान्य क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा। आप दिन में किसी वक्त आएं जब हम फ्री हों। इस पर सिंह ने जवाब दिया ऐसे में तो हमें मामले को आगे बढ़ाना होगा। हमें आपके घर आना होगा। बस इसी बात पर चीफ जस्टिस बेहद नाराज हो गए।
CJI ने कहा- फौरन कोर्ट से निकल जाएं
Bar and Bench की एक रिपोर्ट के अनुसार चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ एडवोकेट विकास सिंह पर चीखते हुए बोले आप फोरन बैठ जाइए और एकदम चुप रहिए। चीफ जस्टिस यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे विकास सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि आप मेरी कोर्ट से तुरंत बाहर निकल जाएं।
इसे भी पढ़ें: HC ने कहा- सात साल से बच्ची का गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण, DGP बोले- ढूंढ कर लाएंगे
चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि आप यह न सोचें कि हमारी बेंच डर जाएगी। इस तरीके से कभी किसी ने अपमान नहीं किया है और अपने करियर के आखिरी 2 सालों में मैं ऐसा होने भी नहीं दूंगा।
जस्टिस चंद्रचूड़ ने आगे कहा- मैंने अपना फैसला सुना दिया है और कृपया कोर्ट से निकल जाइए। अब इस पर 17 मार्च को बात होगी और यह आइटम नंबर वन भी नहीं होगा। आपके साथ भी सामान्य याचिकाकर्ता की तरह व्यवहार किया जाएगा।