रिम्सः डेंटल इस्टीट्यूट में नियुक्त डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में दाखिल की हस्तक्षेप याचिका

रांचीः RIMS News रिम्स के डेंटल इंस्टीट्यूट में नियुक्त आठ चिकित्सकों ने झारखंड हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है। उक्त याचिका अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने दाखिल की है।

अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2019 में रिम्स के डेंटल इंस्टीट्यूट में नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था।

इसके बाद डेंटल इंस्टीट्यूट टीचर एसोसिएशन की ओर से विज्ञापन को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई।

कहा गया कि सीधी भर्ती होने से इंस्टीट्यूट में पहले से नियुक्ति लोगों की प्रोन्नति प्रभावित होगी। सुनवाई के बाद अदालत ने विज्ञापन पर रोक लगा दी। बाद में अदालत ने नियुक्त पर लगी रोक को हटा दिया।

इसके बाद डेंटल इंस्टीट्यूट में नियुक्ति की गई। अप नियुक्ति हुए चिकित्सकों ने हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर उनका पक्ष सुनने की मांग की है।

उनका कहना है कि उनकी नियुक्ति से किसी की भी प्रोन्नति प्रभावित नहीं होगी। क्योंकि प्रोन्नति के लिए कुछ वर्ष काम करना होगा। तब तक नई नियुक्ति रोकना गलत होगा।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment