रिम्स निदेशक ने मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट देरी से पेश करने पर हाईकोर्ट से मांगी माफी

रांचीः Lalu Prasad Lalu Yadadv, Lalu Prasad Yadav झारखंड हाई कोर्ट में लालू प्रसाद के जेल उल्लंघन मामले में सुनवाई के दौरान रिम्स निदेशक ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट दाखिल कर दी, जिसके आधार पर लालू को इलाज के लिए एम्स भेजा गया है।

रिम्स निदेशक ने जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत से बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है। क्योंकि कोर्ट के आदेश के बाद भी मेडिकल रिपोर्ट नहीं पेश की गई थी।

इस पर अदालत ने रिम्स निदेशक को स्पष्टीकरण जारी करते हुए पूछा था कि कोर्ट के आदेश के बाद भी लालू प्रसाद को एम्स भेजे जाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट क्यों नहीं पेश की गई।

इसे भी पढ़ेंः टी-शर्ट और टॉफी खरीद घोटाले में आपत्ति समाप्त करने पर महालेखाकार कार्यालय से हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट में कहा गया है कि लालू प्रसाद को नमोनिया था, हार्ट अटैक की संभावना के साथ-साथ किडनी की बीमारी बढ़ गई थी।

इसको देखते हुए मेडिकल बोर्ड ने उन्हें एम्स में बेहतर इलाज के लिए भेजने का निर्णय लिया था। देरी से रिपोर्ट पर निदेशक ने कहा कि मेडिकल अधीक्षक की मांग का देहांत होने से देरी हुई है।

अदालत ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट को देखने के बाद इस मामले में अनिश्चितकाल के सुनवाई स्थगित कर दी।

Rate this post
Share it:

Leave a Comment