विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जल्द सुनवाई करने का आग्रह

रांची। योग शिक्षिका राफिया नाज की ओर से विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में सोमवार को सुनवाई हुई। सांसद-विधायक से जुड़े विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने इस मामले को अति-आवश्यक मामले के तर्ज पर सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया। इसके अलावा अधिवक्ता ने इस मामले से संबंधित कुछ और दस्तावेज अदालत में दाखिल करने के लिए समय देने की गुहार लगाई।

सांसद-विधायक से जुड़े विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार की अदालत ने दस्तावेज दाखिल करने के लिए याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को दो दिनों का समय दिया है और मामले की अगली सुनवाई की तिथि नौ सितंबर निर्धारित की गई है। संभावना जताई जा रही है कि अगली सुनवाई के दिन शिकायतकर्ता रफिया नाज का बयान शपथपत्र के माध्यम से दर्ज किया जा सकता है। गौरतलब है कि डोरंडा निवासी योग शिक्षिका राफिया नाज ने विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ मानहानि, स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, उसके खिलाफ हिंसा भड़काने सहित कई आरोप लगाते हुए सिविल कोर्ट में 19 अगस्त को शिकायतवाद दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ेंः सजायाफ्ता पूर्व मंत्री एनोस एक्का की अपील सुनवाई के लिए स्वीकार

Rate this post
Share it:

Leave a Comment